भांवरकोल । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोडरपुर निवासी कन्हैया कुशवाहा उम्र 50 बर्ष की शनिवार को पोखरी में डुबने से हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।बताया जाता है कि मछली खाने का शौकीन था। बदहाली हालत होने के कारण गांव में सिवान में स्थित नोनहिया के पोखरी में मछली मारने लगभग रोज जाया करता था।इसी क्रम में आज दिन के कोई ग्यारह बजे मछली मारने पोखरी पर गया और संभवतः पैर फिसलने से पोखरी के गहरे पानी में गिर गया और तैरना नही जानने के कारण वह डूब गया। डुबने से आस पास के कुछ लोगों ने उसे मछली मारने पोखरी पर जाते देखा था। संयोग से उन्हीं में से कुछ लोग पोखरी पर किसी काम से गये और उसके डुबने की शंका हुई तो पानी में उतर कर खोजने पर वह डूबा हुआ मिला और उसे बाहर निकाला गया।डुबकर मरने की सूचना मिलते ही घर की औरतें रोने विलखने लगी।घर वाले उसके शव को घर ले लेकर आए। मृतक अपने पीछे दो पुत्र पप्पू,प्रदीप और तीन पुत्रियां सोनम,संजू मंजू व पत्नी विंदा देवी को छोड गया है। घटना की सूचना मौके पर पहुंचे एस आई दयाशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
।
