शादियाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर शमशेर खां गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने लोहे के हथौड़े से सिर पर हमला कर पिता, माता और पुत्री को बुरी तरह घायल कर दिया।
घायलों की पहचान अहमद खान, उनकी पत्नी शबनम बेगम और पुत्री शबा परवीन के रूप में हुई है। तीनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। शबा परवीन ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद वर्षों से चला आ रहा है और पूर्व में भी विपक्षियों द्वारा जानलेवा हमला किया जा चुका है, जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिससे उनके हौसले बुलंद थे और ये घटना हुई है।
इस घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शादियाबाद श्यामजी यादव ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
