15 नवंबर को 8 किलोमीटर की पदयात्रा होगी ऐतिहासिक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कसी कमर


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय 

जंगीपुर, गाजीपुर। देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 376 विधानसभा जंगीपुर में एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा की योजना बैठक बुधवार को जंगीपुर काली माता मंदिर पर संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय और कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक व जिला महामंत्री अवधेश राजभर ने भाग लिया।

बैठक की शुरुआत बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय व कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक व जिला महामंत्री अवधेश राजभर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुंवर रमेश सिंह पप्पू व राम नरेश कुशवाहा, वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्रा व मनोज सिंह द्वारा श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया।

पारसनाथ राय ने बताया कि दिनांक 15/11/2025 दिन शनिवार को पदयात्रा भडसर से सुबह 9 बजे शुरू होकर जंगीपुर मंडी तक जाएगी। पदयात्रा को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के दृष्टिकोण से सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों के कार्यों का विभाजन कर सभी को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। पारस नाथ राय ने कहा कि यदि सभी लोग कमर कस कर अपनी जिम्मेदारियो को निभाएंगे तो यह पदयात्रा जनपद के लिए ऐतिहासिक हो जाएगी।

संकठा प्रसाद मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों से निवेदन किया कि तय समय पर भडसर से पदयात्रा शुरू हो ताकि तय समय पर जंगीपुर मंडी पहुचे।

अवधेश राजभर ने बैठक में आए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि यह पदयात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा।

कार्यक्रम में सोशल मीडिया संयोजक व आई टी संयोजक प्रमोद राय व अमित तिवारी, युवा नेता आषुतोष चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष श्रवण राम, संतोष प्रजापति, शिवमुनि चौहान,प्रांसू सिंह और निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अरविंद राय, धमेंद्र कुशवाहा, राजेश चौहान,तारनपूर पूर्व ग्राम प्रधान अभिमन्यु सिंह, जंगीपुर पूर्व नगर चेयरमैन लालजी गुप्ता, चेयरमैन सत्यनरायण गुप्ता,रंजू शर्मा,सरोज भारती इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें