गाजीपुर: फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक राकेश रंजन राय ने बताया कि आज हर घर गीता वितरण महा अभियान के तहत फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय द्वारा विकास खंड मरदह के शंभू नारायण महाविद्यालय हरहरी के संरक्षक आशुतोष चतुर्वेदी (पिंटू चौबे) जी से मुलाकात कर यर्थाथ गीता भेंट किया गया।
निशुल्क गीता वितरण कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करते हुए चौबे जी ने कहा कि आज के व्यस्ततम जीवन में समय निकालकर आप लोगों द्वारा किया जा रहा यह पुनीत कार्य अत्यंत ही सराहनीय है ।
इस अभियान को निरंतर जारी रखने में मैं हमेशा आप लोगों का यथासंभव सहयोग करता रहूंगा।