नंदगंज पॉवर हाउस में पानी भरने से विद्युत आपूर्ति बाधित


नंदगंज। पावर हाउस में पानी भरने से विद्युत आपूर्ति बन्द हो गई है। नंदगंज बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की रात से मोंथा तुफान के चलते हो रही लगातार बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

खेतों में पानी लगने से धान की फसल डूब गयी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। नंदगंज सरकारी अस्पताल के पूरे परिसर में पानी भर गया है, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है।

नंदगंज पावर हाउस के अंदर पानी भर जाने से विद्युत केबल डूब गयी है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है। सादात से आने वाली मेन लाइन भी बाधित बताई जा रही है। नंदगंज बाजार के सरकारी अस्पताल के पास लगा 63 केवीए के ट्रान्सफार्मर में गुरुवार की रात में करीब साढ़े आठ बजे तेज़ आवाज के साथ काम करना बन्द कर दिया है।

बिजली न होने से सुबह पेयजल की भी जबरदस्त किल्लत हो गयी है। लोग दूर से हैण्ड पम्प से पानी लाते देखें गये। लोगों का कहना है कि इतना पानी तो पूरे बरसात में भी नहीं हुआ था। मोंथा तुफान ने तुफान मचाकर त्राहि-त्राहि मचा दिया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें