सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम हुआ आयोजित


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय 

गाजीपुर। भारत माता के महान सपूत, पूर्व गृहमंत्री, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विकास भवन चौराहा स्थित ऑडोटोरियम हॉल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और सरदार पटेल जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को दोहराते हुए एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के बाद यूनिटी मार्च कर सभागार से नेहरू स्टेडियम तक पद यात्रा कर राष्ट्र को एकता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक प्रवीण सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, विजेंद्र राय, भानु प्रताप सिंह, सुनील सिंह, पारस नाथ राय, सरिता अग्रवाल, अखिलेश सिंह, अवधेश राजभर, गर्वजीत सिंह, अविनाश सिंह, प्रमोद राय, काशी नाथ चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार पटेल जी के आदर्शों और उनकी एकता की भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एकता और अखंडता की शपथ ली और राष्ट्र को एकता का संदेश दिया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें