भांवरकोल। थाना क्षेत्र के बलिया सीमा के समीप रसुलपुर के पास बीती रात स्थानीय पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय शातिर पशु तस्कर प्रशांत कुमार कठेरिया को घायलवस्था में गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में गोली उसके पैर में लगी है। जबकि दो अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने उसके कब्जे से 1अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 1अदद खोखा कारतूस व 1 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद बोलरो मैक्सी ट्रक रजि0नं0 UP83AT1425 में 4 राशि जिंदा गोवश भी बरामद किया है। इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष भांवरकोल संन्तोष राय मय हमराह रात्रि गस्त के दौरान बलिया बार्डर के पास भ़मणशील थे । इसी बीच मुखबिर से सूचना के क्रम में ग्राम रसूलपुर में पुलिस बल द्वारा गाढाबन्दी किया गया, पुलिस की गाढाबन्दी देख सामने से आ रही महिन्द्रा बोलेरो मैक्सी ट्रक रजि0न0 UP83AT1425 का चालक गाडी की गति स्लो करते हुए अपनी बायीं दिशा मे मोड़ दिया वहां कोई रास्ता न होने के कारण आगे बढने मे असमर्थ हो गया तो पीछे की तरफ बैक करके भागना चाहा तो सडक एवं सड़क पटरी मे काफी ऊंचाई होने के कारण गाड़ी बैक नही हो पायी। पुलिस की घेरा बन्दी देखकर वहीं झाड़ में छिप गया, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को आत्ममसमर्पण हेतु प्रेरित करने पर तस्कर द्वारा हाथ मे लिये देशी तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया जो एस आई सतेन्द्र सिंह के कनपटी के बगल से होकर चली गयी जिससे वह बाल बाल बचे । पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग जाने के कारण घायल हो गया। गिरफ्तार तस्कर प्रशांत कुमार कठेरिया उर्फ गगन पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम परशूपुरा थाना बकेवर जनपद इटावा उ0प्र0 कराहने लगा गया जिसे तत्परता से सावधानी पूर्वक नाम पता पूंछते हुए तलाशी ली गयी तो मौके से एक अदद तंमचा .315 बोर, 1 अदद फायर शुदा खोखा तथा 1 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर मौके से बरामद हुआ। उपरोक्त पिकअप में 4 राशि गोवंश जिसमे से 1 गाय व 3 बछड़ा जिन्हें क्रूरतापूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा था मय 1 अदद वाहन उपरोक्त बरामद हुआ । मुठभेड़ में घायल हुए तस्कर को सीएचसी गोड़उर, उपचार हेतु भेजा गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अंतर्जनपदीय पशु तस्कर के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में कुल नौ से अधिक हत्या के प्रयास गोवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट एवं तीन गैंगेस्टर के मुकदमें दर्ज हैं । गिरफ्तार पशु तस्कर का सिंडिकेट पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक एक बड़ा नेटवर्क फैला है। जिसका शीघ्र खुलासा किया जाएगा। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मुठभेड़ में थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय,एस आई सतेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
भांवरकोल में पुलिस मुठभेड़ में शातिर पशु तस्कर प्रशांत कुमार कठेरिया के पैर में लगी गोली
