करीमुद्दीनपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 5 चोर हिरासत में, दो बाल अपराधी भी हुए गिरफ्तार


गाजीपुर: करिमुद्दीनपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की घटना में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इनके पास से चोरी की ज्वैलरी, नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

 

– सन्तोष चौहान: 32 वर्ष, लट्ठूडीह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर

– संगीता देवी: 30 वर्ष, लट्ठूडीह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर

– प्रमिला देवी: 35 वर्ष, लट्ठूडीह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर

– अमरजीत: 40 वर्ष, लट्ठूडीह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर

– किशन डोम: 18 वर्ष, लट्ठूडीह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर

बरामदगी:

– 10 मोबाइल फोन (1 पोको कंपनी का और 9 अन्य)

– नकद 2000 रुपये

– 1 चैन पीली धातु

– 1 जोड़ी पायल सफेद धातु

– 2 लॉकेट पीली धातु

आपराधिक इतिहास:

– सन्तोष चौहान, संगीता देवी, प्रमिला देवी और किशन डोम के खिलाफ मु0अ0सं0 164/25 धारा 305 और 317(2) B.N.S. के तहत मामला दर्ज है।

– अमरजीत के खिलाफ मु0अ0सं0 176/2012 धारा 109,141 सीआरपीसी जीआरपी गाजीपुर और मु0अ0सं0 164/25 धारा 305 और 317(2) B.N.S. के तहत मामला दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

– उ0नि0 दिनेशचन्द्र कौशिक मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर

– उ0नि0 रामानन्द यादव मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर

– उ0नि0 रामचन्द्र मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर

यह गिरफ्तारी गाजीपुर पुलिस की बड़ी सफलता है और इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें