40 kg चीनी का शिरा व 20 kg छेना मिठाई जब्त कर नष्ट किया गया
गाजीपुर: जनपद में आम जनमानस को मिलावट रहित व सेहतमंद खाद्य एवं पेय पदार्थ सुनिश्चित कराने के क्रम में जनपद के सहायक खाद्य आयुक्त श्री रमेश चंद्र पांडे मय टीम लगातार खाद्य व पेय पदार्थ के नमूना संग्रह पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर के आदेश पर अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व व सहायक खाद्य आयुक्त श्री रमेश चंद्र पांडे,उपजिलाधिकारी सेवराई के कुशल निर्देशन में आगामी त्योहार जिनमें दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से जनपद में आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु जनपद अलग अलग खोया मंडी सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों में विशेष अभियान चलाकर कुल 6 नमूने संग्रहित किए साथ ही साथ भदौरा बाजार स्थित मेसर्स परंपरा स्वीट्स से 40 kg चीनी का सिरा व 20 kg छेना मिठाई सीज कर नष्ट किया गया सहायक खाद्य आयुक्त गाजीपुर के अनुसार उपरोक्त संग्रहित नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत मिलावट पाए जाने पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।
