जानमाल की धमकी और गाली-गलौज को लेकर तीन लोगों पर FIR दर्ज, दो अभियुक्त गिरफ्तार


जमानियां/गाज़ीपुर: थाना जमानियाँ क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देने और गाली-गलौज करने के आरोप में तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

शिकायतकर्ता लाहुवार निवासी गंगाफल राय, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पड़ोसी गाँव उमरगंज नारियांव के ही तीन व्यक्ति जामवंत यादव, संजय यादव और आनन्द पासी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि अभियुक्तों के पास देसी तमंचा है और वे अक्सर इसे साथ रखते हैं शिकायत की गंभीरता को देखते जमानियाँ पुलिस स्टेशन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

इस संबंध में जमानियाँ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि-

“मामले की जाँच शुरू कर दी गई है और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है यदि साक्ष्य मजबूत मिलेंगे तो तीसरे अभियुक्त को भी जेल भेजा जाएगा”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें