मिशन शक्ति फेज 5 के तहत निकला गया जागरूकता रैली


गाजीपुर: नगसर स्थानीय क्षेत्र में मिशन शक्ति के चरण 5.0 के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय विशुनपुरा रेवतीपुर में ग्राम पंचायत गोहदा के तीनों विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय गोहदा, कम्पोजीट विद्यालय उजराडीह सामूहिक सहयोग एवं थाना नगसर के विशेष से एक जगरूकता रैली का आयोजन किया गया।इस रैली को हरी झंडी प्रभारी प्रधानाध्यापक संत कुमार गुप्ता एवं ग्राम प्रधान नीता सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दिखाया गया।यह रैली कंपोजिट विद्यालय विशुनपुरा से प्रारंभ होकर ग्राम गोहदा,उजराडीह होते हुवे ग्राम पंचायत सचिवालय गोहदा पर समाप्त हुआ।जिसमें मातृ शक्ति के रूप में सानिया कुमारी कक्षा 8 को दरसाया गया। और रानी लक्ष्मी बाई अंशिका पाल,अंशिका कुमारी,और डाक्टर के रूप में रूनी कुमार ,और नंदनी कुमारी द्वारा भेषभूषा के रूप में दरसाया गया और इको क्लब की टीमों द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक नुक्कन नाटक प्रस्तुत किया गया और मिशन शक्ति के चरण 5.0 के थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संत कुमार गुप्ता,मंगलदीप सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अरशद हसन,धर्मेंद्र कनौजिया ,विनोद सिंह,शैलेन्द्र राम,आलोक कुमार, शीला तिवारी के ,साथ ही थाना नगसर,एस आई निरंकार प्रसाद,हेड कांस्टेबल अमर जीत चौधरी,कांस्टेबल सुरेश प्रसाद,महिला कांटेबल सरिता पीआरडी राजेंद्र राय।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें