ट्रैक्टर ने मारी टक्कर बच्ची का फटा पेट लापरवाही पूर्वक चला रहा था ,चालक ट्रैक्टर


गाजीपुर: शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहब्बतपुर सात वर्षीय बच्ची ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गई जिससे उसका पेट फटकर बाहर निकल गया। संध्या राजभर अपनी मां के साथ मामा गोलू राजभर की शादी में शरीक होने आई थी। तभी घर की बच्चियों ने कहा कि गांव से कुछ ही दूरी पर खेत में बने मकान में मोबाइल चार्ज लगा है, लेने चलो। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि खड़े होकर घर के बाहर लड़की चाऊमीन खा रही थी, तभी गांव के ही ट्रैक्टर चालक जो लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चला कर सड़क की तरफ जा रहा था। अभी वह ट्रैक्टर चलाना नहीं जानता है। लड़की को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसके पेट में गंभीर चोट आ गई और पेट फट कर बाहर निकल गया। सूचना पाकर लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले गए जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में कुछ इलाज हुआ लेकिन हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें