कर्मनाशा नदी के तटवर्ती क्षेत्र में कटान को रोकने के लिए प्रस्तावित कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध, डीएम ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना


गाजीपुर: स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुरहा गांव में कर्मनाशा नदी के तटवर्ती इलाकों में हो रहे कटान को रोकने के उद्देश्य से शासन द्वारा पत्थर के बोल्डर लगाने का प्रस्तावित कार्य विवादों में घिर गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अपने मातहतों के साथ स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों की आपत्तियों को गंभीरता से सुना।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर बोल्डर डाले जा रहे हैं, वह उपजाऊ भूमि है और लंबे समय से उनकी आजीविका का मुख्य आधार बना हुआ है। उनका आरोप है कि न तो सर्वे के समय किसानों को कोई जानकारी दी गई और न ही उनसे कोई राय ली गई। किसानों ने स्पष्ट किया कि बिना उनकी सहमति के यदि यह कार्य किया गया तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने किसानों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और स्थिति को समझा। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों और संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया कि किसानों के साथ एक बैठक आयोजित कर विस्तृत फीडबैक तैयार किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसान सहमत होंगे तभी कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा, अन्यथा किसानों की आपत्ति को प्राथमिकता देते हुए कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी के इस आश्वासन से ग्रामीणों में कुछ हद तक संतोष देखा गया। वहीं सिंचाई विभाग को भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में किसी भी विकास कार्य से पहले संबंधित हितधारकों को विश्वास में लेकर पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पंकज कुमार, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता महेश कुमार, एई वैभव पाण्डेय, एई फूलचंद्र मौर्य, जेई अक्षय कुमार, किसान अभिनव चतुर्वेदी ,प्रदुमन चौबे ,विश्वामित्र चौबे सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें