चंदनी पब्लिक स्कूल में विजयादशमी पर रावण बद का हुआ सफल मंचन 


भांवरकोल। क्षेत्र के सुरतापुर स्थित चन्दनी पब्लिक स्कूल में आज विजयादशमी धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं ने सबसे पहले सीताहरण का मंचन किया गया। राम का चरित्र राज राय और लक्ष्मण का रणधीर राय ने निभाया। सीता का चरित्र दिव्या यादव ने निभाया। रावण का रोल अमन पाठक ने निभाया। इस मौके पर कक्षा 3 से 12 की लड़कियों ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।आखिर में राम ने रावण का वध किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवंधक दयाशंकर राय, डायरेक्टर नवीन कुमार राय,प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय,वाईस प्रिंसिपल विनय राय, मधाई सरकार,सीनियर कोऑर्डिनेटर आशुतोष राय, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नाज़िआ नाज़, झूलन सिंह, दीपमाला सरकार,आरती राय, नागेंद्र यादव, प्रीती,प्रमोद यादव, संजय, राम, हेना परवीन, सना परवीन, रिशु रावत, मिसकठ, वरुण गुप्ता,फिजा खातून,आफताब अंसारी साधू आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें