मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में चलाया गया दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान 


 ज्य श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा तथा पूज्य विभूजी महाराज जी के मार्गदर्शन में, मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा भारत सरकार की स्वच्छता पहल को समर्थन प्रदान करते हुए दिनांक 27-28 सितम्बर 2025 तक दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया गया। यह अभियान “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इसी कड़ी में, मानव उत्थान समिति — शाखा आन्ध्रम, गाजीपुर के तत्वावधान में प्रभारी महात्मा श्री सुखियानंद जी, महात्मा साध्वी दयावती बाई जी, आरती बाई , एडवोकेट गोपाल श्रीवास्तव, एडवोकेट कृपाशंकर राय, किशोर यादव व उमेश सिंह सहित अनेक श्रद्धालु भक्तों ने स्वच्छता सेवा कार्यों में भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका गाजीपुर के अध्यक्ष विनोद भरवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक जयप्रकाश जी, नित्य,सुभाष जी, राम कुमार जी एवं किनाराम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

अभियान के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, कूड़ा-करकट हटाने, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। भक्तों ने नारा दिया — “स्वच्छ भारत, सुंदर भारत यही हो हमारा संकल्प।”

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता न केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व है, बल्कि यह आध्यात्मिक उन्नति का भी एक माध्यम है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से स्वच्छता अभियान में भाग लेकर समाज को एक नई दिशा दें।

कार्यक्रम का समापन सत्संग और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। स्थानीय जनसमुदाय ने समिति के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की प्रतिबद्धता जताई।

यह स्वच्छता अभियान न केवल एक सरकारी पहल का समर्थन था, बल्कि एक आध्यात्मिक चेतना का भी प्रतीक बना, जिसने समाज को सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

 “स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चंद्रकुमार तिवारी, उमरावती और फूलमती देवी द्वारा फूल माला से सम्मानित किया गया

संचालन; ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सादात डॉ. संतोष यादव ने किया “

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें