मगई नदी के जलजमाव से किसानों को शीघ्र मिलेगी मुक्ति 


गाजीपुर: मुहम्मदाबाद विधानसभा सभा क्षेत्र में मगई नदी के जलभराव की समस्या को लेकर गत दिनों विधानसभा के भाजपा के बरिष्ठ नेता एवं प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना का ने एक शिष्टाचार भेंट में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को लिखित रूप से समस्या के बावत अवगत कराया था। आखिरकार आनंन्द राय मुन्ना का प्रयास रंग लाया। इस समस्या को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गंम्भीरता से लेते हुए जलजमाव की समस्या के सम्बन्ध में सचिव सूर्य पाल गंगवार को इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निराकरण कर मुझे अवगत कराने का निर्देश दिया है। क्षात हो कि करईल इलाके के एक दर्जन गांवों के हजारों एकड़ खेती योग्य भूमि पर जहां खरीफ की खेती नष्ट हो जाती है वहीं जल निकासी के अभाव में रवी की खेती भी प्रभावित होती है। क्षेत्रीय किसानों के अनुसार मगई नदी में मछली माफियाओं द्वारा नदी में करकट लगाकर जगह जगह अवरोध उत्पन्न कर दिया जाता है। जिस पर स्थानीय प्रशासन महज खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर लेता है।उपर से सिंचाई विभाग द्वारा शारदा सहायक नहर का पानी अकारण नदी में छोड़ा जाता है। जिसके चलते हजारों एकड़ खेती योग्य भूमि पर खेती से किसान बंचित रह जाते हैं। क्षेत्रीय किसानों ने इस गंभीर पहल के लिए भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना के प्रति आभार जताया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें