अवैध कब्जा के विरुद्ध ग्रामीणों ने एसडीएम सेवराई को सौंपा पत्रक,असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की उठाई मांग


स्थानीय सेवराई गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मंगलवार को ग्राम प्रधान सुभाष यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सेवराई संजय यादव को ज्ञापन सौंपते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया ।
दिए गए पत्रक में ग्रामीणों ने बताया कि सेवराई गांव के उपविद्युत केंद्र के समीप स्थित स्कूल की जमीन पर कुछ बाहरी लोग जो दूसरे गांवों के निवासी हैं ,ने झोपड़ी डालकर अवैध रूप से कब्जा कर झोपड़ी लगा लिया है। यह लोग ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों द्वारा बार-बार मना किए जाने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
ग्राम प्रधान सुभाष यादव ने बताया कि अतिक्रमणकारियों का रवैया दिन प्रतिदिन उग्र होता जा रहा है। वे न केवल स्कूल की जमीन को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि रात को सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों के साथ मारपीट और छिनैती जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं। रात के समय सड़क पर निकलना भी लोगों के लिए असुरक्षित हो गया है। इससे पूरे गांव में भय का माहौल है और किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि स्कूल की जमीन को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति शैक्षिक संस्थानों की भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत न कर सके।
एसडीएम संजय यादव ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर स्थिति को सामान्य बनाया जाए। इस मौके पर पत्रक देने वालों में अवधेश सिंह ,कृष्णानन्द सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, अवधविहारी सिंह, भानुप्रताप सिंह , भोला सिंह,शंकर सिंह, चंदन सिंह,सूबेदार यादव,दीपक कुमार ,राजेंद्र सिंह,रामजी सिंह आदि लोग शामिल रहे ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें