शादियाबाद में करप्शन फ्री इंडिया संगठन और व्यापार मंडल का सत्याग्रह


गाजीपुर के शादियाबाद में करप्शन फ्री इंडिया संगठन और व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से एकदिवसीय सत्याग्रह किया। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई, जिनमें नाला निर्माण, हाई मास्ट लाइट चालू करना, सड़क निर्माण और मरम्मत, बिजली व्यवस्था सुधारना, और खाद-बीज की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करना शामिल हैं।

मांगों की सूची-

नाला निर्माण और जल निकासी व्यवस्था:शादियाबाद कस्बे में नाला निर्माण और जल निकासी व्यवस्था में सुधार की मांग हाई मास्क लाइट चालू करना, थाना चौराहे पर लगे हाई मास्क लाइट को चालू करने की मांग-सड़क निर्माण और मरम्मत थाना के सामने सड़क पर जल जमाव का निदान और सड़क को ऊंचा करने की मांग।

बिजली व्यवस्था सुधारना: बिजली के जर्जर तार और खंभों को बदलने की मांग खाद-बीज की दुकानों पर रेट लिस्ट खाद-बीज की दुकानों पर रेट लिस्ट, स्टॉक और लाइसेंस नंबर प्रदर्शित करने की मांग।

बीडीओ का आश्वासन

सत्याग्रह की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ मनिहारी अरविंद यादव ने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के माध्यम से पत्र प्रेषित कर और वार्ता के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

आंदोलन की चेतावनी

करप्शन फ्री इंडिया संगठन और क्षेत्रीय जनता ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं शादियाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री सोनू अहमद, करप्शन फ्री इंडिया संगठन के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री श्याम नारायण कुशवाहा,राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद इंद्रजीत सिंह, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर कामता यादव,शाहिद सिद्दीकी ,कयामुद्दीन अंसारी, अजय कुशवाहा,अजय यादव,आनंद यादव उर्फ बच्ची जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रजनीश यादव ग्राउंड कोच,जिला पंचायत सदस्य अमित यादव,बेलाल खान,कैफ सिद्दीकी,वसीम, ग्राम प्रधान कस्बादयालपुर रियाज अहमद गुड्डू, एहतेशाम सिद्दीकी,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें