भांवरकोल क्षेत्र के सुरतापुर स्थित चन्दनी पब्लिक स्कूल में आज शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार राय द्वारा दीप प्रज्वलन और डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित करके हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिसिपल प्रवीण पीयूष राय ने कहा कि एक शिक्षक समाज की नैतिकता का आईना है। एक शिक्षक की सबसे बड़ी पूंजी उसका शिक्षकत्व है।
शिक्षक समाज का आधार स्तंभ होते हैं, और उनके बिना एक सशक्त राष्ट्र की कल्पना अधूरी है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नवीन राय, वाईस प्रिंसिपल विनय राय, मधाई सरकार,सीनियर कोऑर्डिनेटर आशुतोष राय, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नाज़िआ नाज़, झूलन सिंह, दीपमाला सरकार,आरती राय, नागेंद्र यादव, प्रीती,प्रमोद यादव, संजय, राम, हेना परवीन, सना परवीन, सुमन गुप्ता, रिशु रावत, मिसकठ, वरुण गुप्ता,फिजा खातून, नेहा तिवारी, साधू आदि मौजूद रहे