गाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।इस मौके पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी मौजूद थे। आनंन्द राय मुन्ना ने अपनी इस मुलाकात में विधानसभा मुहम्मदाबाद के विकास एवं किसानों की समस्याओं के मुद्दों को प्रमुखता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा। उन्होंने विधानसभा मुहम्मदाबाद क्षेत्र में बरसात के बाद भी शारदा कैनाल के पानी छोडे जाने से मगई नदी के जलभराव से प्रतिबर्ष हजारों एकड़ खेती योग्य भूमि पर खेती नहीं होने से क्षेत्रीय किसानों को भारी आर्थिक छति उठानी पड़ रही है। साथ ही क्षेत्र के बीरपुर में शासन की ओर से प्रस्तावित 33 केबी सब स्टेशन के लिए पंचायत द्वारा भूमि आवंटित किए जाने के बावजूद सब स्टेशन के निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से समुचित बिजली के अभाव में लिफ्ट कैनाल बीरपुर पुरी छमता से नहीं चल पा रही है। जिससे क्षेत्रीय किसानों को लिफ्ट कैनाल का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनहित में इन समस्याओं का संज्ञान लेकर निस्तारण करना बेहद जरूरी है। जिससे किसानों को इन समस्याओं से निजात मिल सके। जिस पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शीघ्र उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उन समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर आनंद राय मुन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की खुले मन से प्रसंशा की। आनंद राय मुन्ना ने बताया कि यह मुलाकात काफी सार्थक रही। इस मौके पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी मौजूद रहे।
क्षेत्र के विकास एवं किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना
