नगसर । स्थानीय क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र रेवतीपुर के तहत आने वाले अवंती गाँव में बीईओ अशोक कुमार गौतम ने एक ही परिसर में संचालित तीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ कडी कार्यवाई की है,उन्होंने संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर नोटिस का जबाब देने का सख्त निर्देश दिया है।साथ ही बीईओ ने स्पष्ट किया कि अगर निर्धारित अवधि में नोटिस का संतोषजनक जबाब नहीं मिला तो सम्बन्धित तीनों विद्यालयों की मान्यता रद्द करते हुए सख्त कानूनी कार्यवाई भी की जाएगी,इस दौरान उन्होंने किए गये कार्यवाई की पूरी रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को भेंज दी है,बीईओ के इस सख्त तेवरों से शिक्षा माफियाओं में पूरी तरह से हडकंम्प मचा हुआ है।शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीईओ अशोक कुमार गौतम अपने अन्य मातहतों संग अंवती गाँव में मान्यता प्राप्त ऋषिकेश आदर्श इंटरकालेज के जांच के सिलसिले में पहुंचे,वहाँ पहुंचते ही उन्होंने अभिलेखों की जांच शुरू कर दी,जिसमें उनकी नजर एक ही कैंम्पस में तीन विद्यालय संचालित मिले,जिसमें ऋषिकेश आदर्श इंटरकालेज,मां शारदा शिक्षा मन्दिर एवं मां शारदा जूनियर हाईस्कूल जो अभिलेखों में दर्ज है।बीईओ के द्वारा अभिलेखों के जांच के अनुसार ऋषिकेश आदर्श इंटर कॉलेज में 796 व मां शारदा शिक्षा मंदिर में 43 एवं मां शारदा जूनियर हाई स्कूल में 85 छात्र नामांकित पाए गये,लेकिन वास्तविकता यह थी कि मौके पर एक भी छात्र मौजूद नहीं मिले।इस दौरान उन्होंने संचालक के द्वारा 2025/26 सत्र में यू- डायस पोर्टल पर गलत सूचना अंकित करने पर मान्यता रद्द करने की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी कर तीन दिन में जबाब देने का सख्त निर्देश दिया।
बीईओ अशोक कुमार गौतम ने बताया कि अवंती गाँव में एक ही कैंम्पस में तीन विद्यालय इंटरकालेज समेत तीन विद्यालय अभिलेखों में संचालित मिले,जबकि मौके पर एक भी छात्र नहीं मिला,बताया कि एक ही परिसर में तीन विद्यालयों का संचालित होना शिक्षा अधिकार का उलंघन है,बताया कि संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है,साथ ही उक्त तीनों विद्यालयों का यू- डायस कोड बंद कर मान्यता रद्द भी की जाएगी ।