गाजीपुर: मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के तत्वधान में भारत सरकार की विशिष्ट योजनाओं पर आधारित जनपदीय कार्यशाला /सेमिनार का आयोजन यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में किया गया ।युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचे जिससे सभी लाभांवित हो सके। इसमें युवा वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यहां पर इस कार्यशाला में अनेक गांवों के युवा सम्मिलित हुए हैं। सभी अपने-अपने गांव में जाकर लोगों को योजनाओं के बारे में बताएं ।आयुष्मान भारत के डीसी रजनीश कुमार वर्मा ने आयुष्मान भारत के संदर्भ में विस्तार से बताया कि भारत सरकार ने 70 वर्ष के सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की मंजूरी दे दी है ।अभी वर्तमान में जिनके पास सफेद राशन कार्ड/ अंत्योदय कार्ड है और उनके परिवार की संख्या 6 या 6 से अधिक है तो उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है ।उन्होंने अपना मोबाइल नंबर प्रदान करते हुए कहा कि किसी को आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई भी कठिनाई आ रही हो तो वह संपर्क कर सकते हैं ।यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक संजय सिंह ने कहा कि युवाओं की सोच के अनुरूप ही परिवार ,समाज एवं राष्ट्र का निर्माण होता है। युवा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं । मुकेश श्रीवास्तव संकाय प्रमुख ने पीएम मुद्रा योजना ,स्किल इंडिया मिशन, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला ।युवाओं के तरफ से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर प्रदान किया गया ।प्रतिभागियों ने अपने आपसी संवाद के माध्यम से भी योजनाओं पर चर्चा की ।युवाओं को माय भारत पोर्टल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक युवाओं को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गई ।कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी का स्वागत मेरा युवा भारत गाजीपुर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया ।संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव तथा सभी के प्रति राज्य प्रशिक्षक पारसनाथ सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया।