जखनिया सीएचसी पर तैनात डॉ योगेंद्र पर चली उच्चाधिकारियों की चाबुक अटैक किए गए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में


बीते दिनों जखनिया विधायक बेदी राम के साथ अमर्यादित ढंग से बात करने एवं अपनी कुर्सी छोड़कर चले जाने वाले डॉ योगेंद्र को गाजीपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में अटैच कर दिया गया है तथा स्पष्टीकरण के लिए पत्र जारी किया गया है।

ज्ञात है कि जखनिया विधायक बेदी राम द्वारा डॉक्टर योगेंद्र पर यह आरोप लगाया गया था कि वह समाजवादी पार्टी के लिए कार्य करते हैं तथा सीएचसी केंद्र का संचालन सही तरीके से नहीं कर रहे एवं मरीज का इलाज भी ढंग से नहीं कर रहे।

मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी महोदय अविनाश कुमार द्वारा नाराजगी जताई गई थी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया गया था।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें