भांवरकोल क्षेत्र के अमर शहीदों के गांव शेरपुर में अष्ट शहीदों की स्मृति में परम्परागत रूप से आयोजित इनामी दंगल प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजन सम्पन्न हुआ। दंगल में जहां नवोदित पहलवानों ने अपनी चमक बिखेरी वही बड़े जोड़ के पहलवानों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया।भारत केशरी रामेश्वर यादव पहलवान हाथरस का मुकाबला हरियाणा कुरुक्षेत्र के पहलवान अंकित से नगद एक लाख रुपये का हुआ जिसमें रामेश्वर यादव पहलवान ने 2 मिनट में धूल चटा दिया और नगद 51 हजार रुपये जीत लिया। मृत्युंजय पहलवान शेरपुर ने संजय पहलवान कनेरी गौरा को 2 मिनट में चीत कर आसमान दिखाया। वही रिशु पहलवान मुहम्मदाबाद ने कलीम पहलवान चन्दौली से बाजी मारी। अन्य जोड़ के पहलवानों में शेरपुर के रामप्रवेश उर्फ फत्तू पहलवान व गोविंद पहलवान अयोध्या का मुकाबला बराबरी पर रहा ।सलमान पहलवान एवं विशाल पहलवान भुजाड़ी का मुकाबला भी बराबर है। आनन्द पहलवान मुo बाद का मुकाबला मऊ के निखिल पहलवान से हुआ कुश्ती बराबरी पर छूटा।
अनूप पहलवान गोरखपुर व अर्जुन पहलवान नन्दनी नगर (गोंडा) का मुकाबला भी बराबर पर छूटी जबकि दंगल में रमन पहलवान हाथरस व आशीष पहलवान अयोध्या के बीच दस मिनट का मुकाबला अंन्त में बराबरी पर छूटा। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक अवध किशोर राय व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने कुश्ती दंगल का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने कहा कि कुश्ती कला हमारे ग्रामीण क्षेत्र की पुरानी परंपरा रही है। लेकिन यह धीरे-धीरे यह विलुप्त होने जा रही है। ऐसे में इस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में आयोजन से उनसे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी कुस्ती कला को परखने तथा बड़े पहलवानों के दांव पेंच सिखने का अवसर प्राप्त होता है।अंन्त में कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला केशरी विकास राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया । निर्णायक की भूमिका कालिका पहलवान व रमेश पहलवान संचालन पहलवान पवन सिंह व वसीम पहलवान ने किया। इस मौके पर विजेताओं को साक्षी टेंडर्स कुंडेसर की ओर से सभी को उपहार दिया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना राय, पीयूष राय, नवीन राय राय, दुर्गा प्रसाद राय, अजय राय , ज्ञानेंद्र राय दीपक पहलवान, आनंद राय पहलवान, नागा राय पहलवान, दामोदर राय, गोल्डी राय,चिंटू राय, हरेंद्र यादव पहलवान मिथलेश राय, हेमनाथ राय, अंकुर राय आदि लोग शामिल रहे ।