स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के बदहाल स्थिति पर फूटा एबीवीपी का गुस्सा प्राचार्य का किया घेराव, सात दिवस में नहीं मिली मूलभूत सुविधाएं तो होगा बड़ा आंदोलन


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर नगर में स्थित स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं ना मिलने को लेकर काफी नाराजगी जताई है।

अभाविप गाजीपुर नगर के कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले महाविद्यालय में जाकर वहां की बदलहाल व्यवस्थाओं को देख और छात्रों से बात किया तो जानकारी मिला कि RO मशीन लगी है लेकिन पानी कभी कभी आता है और उसमें भी बालू आता है कुछ RO लगे है तो उसमें पानी नहीं आता है।शौचालय की साफ सफाई नहीं होती है टोटी सब खराब की स्थिति में है। छात्रों का जवाब सुनकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय की समस्या के निस्तारण के लिए आज प्राचार्य का घेराव किया।

कार्यकर्ताओं ने बताया ज्ञापन देने के दौरान प्राचार्य ने अड़ियल रवैया दिखाया और ज्ञापन लेने से मना कर दिया जिससे नाराज समस्त कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य ने ज्ञापन स्वीकार कर लिया।             विभाग संयोजक शिवांशु शुक्ल ने कहा कि जो भी मूलभूत सुविधाएं है वह एक सप्ताह में ठीक नहीं होता हैं तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में युवराज, साक्षी श्रीवास्तव, रेहान, कुणाल, ओंकार, सुभांकर, खुशी गुप्ता, वर्षा, आदित्य, विपुल आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें