गाज़ीपुर: स्थानीय मरदह मंडल अंतर्गत दक्षिणी मंडल के शक्ति केंद्र नसरतपुर के बूथ क्रमांक 126 के निवर्तमान बूथ अध्यक्ष मनीष राजभर के छोटे भाई अंकित राजभर उम्र 18 बर्ष का 10 अगस्त को मुम्बई में बुखार आने से असमय निधन हो गया था। जिनका पार्थिव शरीर जिला महामंत्री अवधेश राजभर व पूर्व जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के प्रयास से पूर्व विधायक सुभाष पासी द्वारा हवाई जहाज से वाराणसी और एम्बुलेंस द्वारा गांव तक पहुंचवाया गया, आज उनके दरवाजे पर शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने हेतु शोक संवेदना व्यक्त कर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा परिवार को ढांढस बंधाया गया, असमय मृत्यु पर पूरे गाँव मे शोक की लहर है। संवेदना व्यक्त करने हेतु क्षेत्र की जनता लगातार पहुंच रही है, इसी क्रम में आज भाजपा पदाधिकारीयों की टीम भी पहुंची थी,जिसमें प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अवधेश राजभर, निवर्तमान मंडल महामंत्री प्रमोद राय, विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक अमित तिवारी चंचल, निवर्तमान शक्ति केंद्र संयोजक राम विलास यादव इत्यादि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निवर्तमान बूथ अध्यक्ष के भाई के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे भाजपा पदाधिकारी
