पिकप वाहन में चार गोवंशों सहित पशु तस्कर गिरफ्तार


भांवरकोल। मुखवीर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पलिया सेमरिया खड़ंजा बीरपुर के समीप तस्करी के जरिए बिहार ले जा रहे पिकप में चार गौबंशो के साथ एक पशु तस्कर को एक तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर भुवाल यादव पुत्र शिवमुनि यादव इसी थाना क्षेत्र के बीरपुर का निवासी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि थाने के एस आई दयाशंकर के साथ बीरपुर मोड़ पर सांदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच मुखविर से सूचना मिली की एक सादिग्ध वाहन सेमरिया खड़ंजा बीरपुर के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर वाहन की तलाशी की गई तो उसमें चार गोवंश बरामद हुए। वाहन में मौजूद युवक की तलाशी लेने पर उसके पास,315 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर को गोवध अधिनियम की सुसंगत धाराओं सहित 25 आर्म्स एक्ट के तहत कोर्ट भेज दिया गया। जबकि बरामद पिकप का कोई पेपर नहीं होने से सीज कर दिया गया। गिरफ्तारी टीम में एस आई दयाशंकर सिंह, रामकृष्ण, राघवेन्द्र सिंह,लल्ला सिंह अध्ययन गांधी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें