सेवराई। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सेवराई एसडीएम लोकेश कुमार का स्थानांतरण कासिमाबाद तहसील हो गया है। जबकि कासिमाबाद के एसडीएम संजय यादव को दूसरी बार सेवराई तहसील का जिम्मा सौंपा गया है, एसडीएम संजय यादव ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करने के साथ ही पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम पर मत्था टेकते हुए आशीर्वाद लिया। गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी सेवराई एसडीएम के तौर पर संजय यादव कार्यभार संभाल चुके हैं उनकी व्यवहार कुशल कार्यशैली की वजह से लोगों में वह चहेते बने रहे। संजय यादव के सेवराई तहसील मुख्यालय पहुंचने पर लेखपाल और अन्य कर्मचारियों के सहित गणमान्य लोगों के द्वारा उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इनको दोबारा सेवराई का एसडीम बनाए जाने पर बार संघ के अधिवक्ताओं कर्मचारी एवं लोगों में हर्ष का माहौल है।
एसडीएम संजय यादव को दूसरी बार सेवराई तहसील की कमान,लोकेश कुमार सिंह का हुआ स्थानांतरण
