गाजीपुर ।पीजी कॉलेज के सामने की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। इससे छात्रों और राहगीरों के लिए खतरा बन गया है। शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रइस अहमद ने इस मुद्दे पर सड़क की मरम्मत की मांग उठाई है।
रईस अहमद ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश और कक्षाए चल रही हैं। लेकिन टूटी सडक के कारण छात्रों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों और कर्मचारियों को भी इससे दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क की बदहाल स्थिति से कभी भी हादसा हो सकता है।
कांग्रेस नेता ने जिला प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों ने भी रईस अहमद के इस कदम का समर्थन किया है। उन्होंने भी सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है।
रईस अहमद ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क निर्माण के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं। इससे कॉलेज आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। साथ ही संभावित दुर्धटनाओं को भी रोका जा सकेगा।