भांवरकोल में बाढ़ के कारण क्षेत्र की स्थिति हुई गंभीर


गाजीपुर: भाँवरकोल स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत इलाके में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। गंगा नदी का जल स्तर तो घट रहा है किन्तु मंगई नदी का पानी उफान पर है और करइल के कई गांवों के सीवान में पहुंच गया है, जिससे सैकड़ों लोगों की धान की फसल डूब गई है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर पानी का बढ़ाव जारी रहा तो गांव में भी पानी पहुंच सकता है।

प्रभावित गांव

– लौवाडीह,रघुवरगंज

– खेमपुर,सिलाईच

– परसा, राजापुर

– करीमदीनपुर,लट्ठूडीह

– जोगामुसाहिब

– सियाड़ी, मसौनी,

– देवरिया इत्यादि

गंगा नदी का पानी भी करइल में प्रवेश कर चुका है और पातालगंगा से होते हुए अवथही के सीवान में प्रवेश कर रहा है। इससे जिले में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र करइल के अवथही, लौवाडीह, अमरुपुर, खरडीहा, सोनाड़ी, जोगामुसाहिब, पारो, गोंड़ी और खैराबारी आदि गांव हैं, स्थानीय निवासियों में बहुत चिंता की लहर है क्योंकि इस क्षेत्र में पानी आने के बाद वापस नहीं जाता है। मंगई का पानी यदि करइल क्षेत्र में घुस कर ठहर गया तो धान की पूरी करोड़ों की फसल बर्बाद हो जाएगी। स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें