एन एच-31 पर सजना के पास ऑटो रिक्शा और कार में हुई टक्कर, एक मृत, कई घायल


गाजीपुर: भांवरकोल में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच 3 पर सजना गांव के पास ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर में ऑटो पलट गया, जिससे वीरपुर गांव की 45 वर्षीय उषा देवी की मौत हो गई। उषा देवी रक्षाबंधन के अवसर पर अपने मायके नरही थाना क्षेत्र के बड़काखेत जा रही थीं। उनके साथ हाटा गांव की शिल्पी शर्मा, शकुंतला शर्मा और गुंजन शर्मा के साथ कई लोग सवार थे।

हादसे का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार सजना गांव के पास सामने से आ रही कार से ऑटो की टक्कर हो गई, जिससे ऑटो पलट गया।

हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

भांवरकोल थानाध्यक्ष संतोष राय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजा गया।

रास्ते में ही उषा देवी की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन महिलाएं घायल हो गईं।

घायल महिलाओं की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

परिवार पर प्रभाव

उषा देवी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया उनके दो पुत्र और एक पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है।

कार्रवाई

मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी  पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें