सादात गाज़ीपुर: क्षेत्र के डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर इंटर कालेज बैरख टांडा में शुक्रवार को दिन के 2 बजे से मण्डल सादात उत्तरी के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा गाज़ीपुर के जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह उर्फ़ पप्पू नें कार्यकर्ताओं से कहा कि15अगस्त तक पार्टी द्वारा सैनिकों के सम्मान में क्षेत्र के घर घर में जा जाकर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को वितरित कर लगाना है एवं देश पर शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में उनके मूर्तियों पर माल्यार्पण कर तिरंगा फहराकर जुलूस निकालना है l
वरिष्ठ नेता प्रद्युम्न राय नें कहा कि हम भारतवासी इस 15अगस्त को79वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं भाजपा सरकार के समय में हर गरीब को सारी सुविधाएं सीधे डिजिटल ट्रांसफर द्वारा उनके खातों में दिया जा रहा है यह भारत में सबसे बड़ी उपलब्धि भाजपा सरकार के कारण मिली है जिसमें कोई बिचौलिया नहीं है योजना का एक एक रूपया सीधे लाभार्थी के खाते में बिना भेद भाव, बिना जाति धर्म देखे समान रूप से जा रहा है एवं यह भी कहा कि आज भाजपा सरकार की देन है कि भारत में कोई भी गरीब ब्यक्ति भूखो नहीं मर रहा है सरकार द्वारा सभी गरीबों को निःशुल्क राशन एवंअन्य सामग्री सीधे आवास शौचालय उजाला योजना मातृत्व योजना,निःशुल्क शिक्षा,निःशुल्क राशन,निःशुल्क विवाह योजना ,मोबाईल एवंटैबलेट योजना,रोजगार के लिए बिना गारंटी एवं किफायती ब्याज ऋण योजना,किसान सम्मान योजना,पी ऍम सूर्यघर योजना यहाँ तक की5लाख रुपए तक की दवाओं के लिए आयुष्मान कार्ड योजना,हर घर नल हर घर जल जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है जिसे हम कार्यकर्ताओं को जन जन तक लाभ पंहुचाना है एवं उसके बारे में बताना है तभी2047तक विकसित भारत बन पायेगा
वरिष्ठ नेता नरेन्द्रपाल सिंह नें कहा कि भाजपा सरकार अन्तोदय कार्ड धारको को सभी योजनाओं को प्रथमिकता के आधार पर पंहुचा रही है जिससे कि इनका अंत से उदय हो सके
पिछड़ा वर्गके वरिष्ठ नेता शिवपूजन चौहान नें भाजपा के संघर्षों पर प्रकाश डाला एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरा अंत में कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह सिंटू नें लोगों का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में अभिषेक सिंह उर्फ़ टिंकू,यशवंत वर्मा संचालक प्रदीप गोंड, शिशुआपार शक्ति केंद्र प्रभारी सुशील राय, संदीप राय आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे