तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी जिंदगी, गांव में पसरा मातम-ग्रामीणों ने किया चक्काजाम


गाजीपुर: मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर कासिमाबाद रोड में शुक्रवार शाम करीब 3:30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। इचौली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जयशंकर यादव (40 वर्ष), पुत्र बदन सिंह यादव, निवासी मुर्की आगाध गांव के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

भीड़ का गुस्सा, 2 घंटे जाम

शव को लेकर पहुंचे परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने यूसुफपुर–कासिमाबाद मार्ग को करीब 2 घंटे तक जाम रखा। मौके पर पहुंचीं मुहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने भीड़ को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा और सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जयशंकर अपने पिता की इकलौती संतान थे। उनकी शादी मरदह क्षेत्र में हुई थी। पीछे एक बेटा और दो बेटियां हैं। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें