लोक अधिकार की खबर और ग्रामीणों का प्रयास लाया रंग, चिकित्साधीक्षक ने किया शेरपुर पी एच सी पर नियमित डॉक्टर को नियुक्त, कल ग्रहण करेंगे पदभार


गाजीपुर: लोक अधिकार की खबर का असर पी एच सी पर तैनात होंगे नियमित डॉक्टर बता दें की विगत दिनों शेरपुर पी एच सी पर नियमित डॉक्टर की नियुक्ति के सिलसिले में समाजसेवी धनंजय राय द्वारा शिकायती पत्र दिया गया था, और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिलाधिकरी गाज़ीपुर को संज्ञान लेने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज चिकित्साधीक्षक गाज़ीपुर द्वारा एक नियमित एम बी बी एस डॉक्टर प्रिंस कुमार की नियुक्ति की गई, यह जानकारी देते हुए धनंजय राय ने बताया कि आज डॉक्टर साहेब मुहम्मदाबाद स्वास्थ्य केंद्र में आएंगे, शेरपुर पी एच सी पर कल पदभार ग्रहण करेंगे, नियमित डॉक्टर की नियुक्ति का समाचार सुनकर ग्रामवासियों में खुशी की लहर है, ग्रामीण धनंजय राय, स्वास्थ मंत्री, जिलाधिकारी, चिकित्साधीक्षक, एवं मीडिया वन्धुओ के सहयोग की प्रशंसा करते हुए साधुवाद दे रहे हैं, और सभी लोगों के द्वारा इस सामूहिक प्रयास की सराहना की जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि “विगत कई महीनों से डॉक्टर नदारद” की सूचना विगत दिनों संवाददाता त्रिलोकी नाथ राय द्वारा लोक अधिकार समाचार पत्र में भी प्रकाशित कराई गई थी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें