गाजीपुर: भांवरकोल में गंगा नदी के उफान से बाढ़ के आसन्न खतरे को देखते हुए तहसील प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है।उपजिलाधिकारी डा० हर्षिता तिवारी ने अपराह्न शेरपुर पंचायत सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नदी किनारे परिवारों से बात की और स्थिति को देखते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों सेमरा एवं शिवराय के पुरवे में नाव मुहैया कराया गई है।जरूरत पड़ने पर और नावों की व्यवस्था कराई जाएगी। एसडीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवागमन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। इसके लिए और नावों की व्यवस्था कराई जा रही है। उपजिलाधिकारी ने राजस्व टीम के साथ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। और लोगों के आवागमन के लिए नावों की व्यवस्था कराने के लिए की गई है। तहसील प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो कर बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 15 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई है। सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर कानूनगो के साथ तैनात लेखपालों सहित अन्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है बाढ़ सम्भावित गांवों में बाढ़ पर नजर रखने के लिए लेखपालों की टीम लगाई गई है। एसडीएम ने बताया कि वे लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रही हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तहसील प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट हैं।
एसडीएम ने भांवरकोल में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर लिया जायजा
