कावरियों के सुरक्षा हेतू रेलवे ट्रेक पर पुलिस तैनात


गाज़ीपुर: सावन माह में देवाधिदेव के प्रसिद्ध मंदिरों में जल चढ़ाने जाने वाले कांवरियों को रेल ट्रैक से होकर जाने से रोकने के लिए जगह जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके मद्देनजर रविवार को औड़िहार आरपीएफ और जीआरपी के साथ ही सादात थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इसके तहत सादात रेलवे स्टेशन सहित जखनियां, माहपुर, कनेरी, हसनपुर डगरा में एहतियात के तौर पर सिविल पुलिस और जीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। औड़िहार जीआरपी चौकी प्रभारी आशुतोष पाण्डेय, आरपीएफ औड़िहार प्रभारी रमेश सिंह, सादात एसओ बागीश विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि सुरक्षा और दुर्घटना से बचाव की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें