मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,ट्रामा सेंटर रेफर


गाजीपुर: नगसर स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी 45 वर्षीय संजय तिवारी शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मलसा-उतरौली मार्ग पर कुलहरिया गांव के पास रात लगभग 8 बजे हुई।तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को पहचाना और उनके गांव सूचना दी। परिजनों और ग्रामीणों ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल गाजीपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।घायल के परिजनों के अनुसार, संजय तिवारी ढ़ढ़नी से बाजार करके घर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ। वर्तमान में उनकी हालत वाराणसी ट्रामा सेंटर में गंभीर बनी हुई है।

नगसर थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने बताया कि मामले की जानकारी मिल गई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना के बाद बेलोरे चालक अपने वाहन समेत मौके से फरार हो गया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें