गाजीपुर: भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल रूम का ताला तोड़ इंन्वर्ट एवं बैटरी ले चम्पत हो गए। इसकी जानकारी सुबह तब हुई जब विद्यालय का गेट मैंन एवं सफाई कर्मी सुबह सफाई के लिए विद्यालय पहुंचा। कार्यालय का ताला टुटा था तथा इंन्वर्टर एवं बैटरी गायब थी। मौके पर उसने एक जिंदा कारतूस एवं एक हथौड़ी पड़ा मिला। चोरी की सूचना उसने तत्काल प्रवंधक को दी। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार पाण्डेय ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर पुलिस को दी। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पी आर वी ने मौके से 15 बोर का जिंन्दा कारतूस एवं एक हथौड़ी भी बरामद किया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच कर शीघ्र पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
स्कूल कार्यालय का ताला तोड़ इंन्वर्टर बैट्री ले उड़े चोर
