गाजीपुर: ग्राम शेरपुर न्याय पंचायत के किसानों की किसान सम्मान निधि की लिस्ट जारी हुई है। किसानों का नाम लिस्ट मे तो है किन्तु सरकार द्वारा किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री का पुनः सत्यापन न होने से सैकड़ों किसानों किसान सम्मान निधि पाने से इस बार बंचित हो जा रहे है।सहज जनसेवा केंद्र संचालक राजेश सिंह यादव ने बताया कि सरकार द्वारा सत्यापन न होने से किसानों का नाम लिस्ट मे तो है किन्तु सैकड़ों किसान लाभान्वित होने से वंचित होकर परेशान हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि हम लोगों ने ऑनलाइन सत्यापन करवाया था बावजूद इसके सरकार द्वारा सत्यापन कार्य का न किया जाना सरकारी कर्मचारियों की हीला हवाली को प्रदर्शित करता है। किसानों ने कहा कि सरकार को स्वतः संज्ञान लेकर किसानों की फॉर्मर आई डी का सत्यापन करवाना जाय जिससे किसान लाभान्वित हो सके। जन सेवा केंद्र पर जांच कराने हेतु आये किसान उदयशंकर राय, उमाशंकर राय, उमरावती राय, तारकेश्वर राय, शिवानंद राय, शिवमंगल, शिवनजर उपाध्याय, सीताराम उपाध्याय इत्यादि ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री के सत्यापन का कार्य जब सरकार द्वारा ही किया जाना है तो अब तक सत्यपान क्यों नही कराया गया। आखिर हम लोग अब कहाँ जाये? सत्यापन न होने के कारण हम लोग जैसे सैकड़ों किसान लाभ से बंचित हुए है। किसानों का कहना था कि ऐसे ही अन्य गाँवों मे भी हुआ है आखिर इस सत्यापन कार्य के न होने में गलती किसकी है? और क्या इस बार हम लोगों को सम्मान निधि से वंचित होना पड़ेगा?अब देखना ये है कि प्रशासन द्वारा किसानों को कितनी राहत मिल पायेगी।
फॉर्मर रजिस्ट्री का सत्यापन न होने से लिस्ट में नाम होने के बावजूद सैकड़ों किसानों की सम्मान निधि अधर मे, किसान परेशान, प्रशासन मौन
