कनुवान में अखंड रामायण का आयोजन हुआ संपन्न


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के कनुवान ग्राम स्थित ग्रामीणों के आस्था एवं विश्वास के प्रतीक प्राचीन बुढ़वा शिव मंदिर पर तीसरे सोमवार को हर साल की भांति इस साल भी अखंड रामायण पाठ, हवन- यज्ञ व भंडारे के साथ संपन्न हुआ। सावन मास के पावन अवसर पर बुढ़वा शिव मंदिर में भक्तों द्वारा गंगा जल और तुलसी दल के साथ धतूरा, बेलपत्र, पुष्प, रुद्राक्ष का जाप किया गया और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप कर धूप दीप से आरती की गई। सावन के पावन अवसर पर बुढ़वा शिव मंदिर में अखंड रामचरितमानस पाठ एवं भंडारे का आयोजन तथा सैकड़ों लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण का आयोजन सांयकाल तक चलता रहा। इस कार्यक्रम की व्यवस्था गांव के युवाओं के सहयोग एवं बुजुर्गों के मार्गदर्शन में हो रही है। आयोजन के व्यवस्थापक ब्राह्मण समाज के लोगों ने बताया कि इस मंदिर में लगातार 50 वर्षों से सावन के पवित्र महीने में यह आयोजन होता चला आ रहा है। इस परंपरा में गांव एवं क्षेत्र के शिवभक्त अपना सहयोग व समय देते हैं। कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने संध्या के समय सावन की कजरी और भजनों का आनंद लिया। इस वर्ष मुख्य यजमान की भूमिका सतयेंद्र पांडेय ने नीभया एवं आचार्य पंडित परशुराम उपाध्याय के द्वारा पूजा पाठ संपन्न कराया गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें