मेरा युवा भारत गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 वां कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न ब्लॉकों में स्थापित नेहरू युवा मंडलों द्वारा धूमधाम से मनाया गया


गाजीपुर: मेरा युवा भारत गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 वां कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न ब्लॉकों में स्थापित नेहरू युवा मंडलों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। जनपद स्तर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में स्थापित कारगिल विजय स्तंभ पर माल्यार्पण जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर अफजल, माय भारत के उपनिदेशक कपिल देव, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश श्रीवास्तव, राज्य प्रशिक्षण अंगदसिंह यादव, पारसनाथ यादव ,सेवा निवृत लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ओम प्रकाश मिश्र आदि ने माल्यार्पण कर कारगिल शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम से इतर केंद्र कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरोज कुमार राय समाजसेवी ने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान के फल स्वरुप हमारे वीर जवानों ने कारगिल की दुरूह पहाड़ियों पर कब्जा कर विजय हासिल किया। इस युद्ध के दौरान हमारे अनेक जांबाज जवान शहीद हुए ।आज 26 जुलाई उनके शहादत को याद करने का दिन है ।संगोष्ठी में बृजेश श्रीवास्तव डीपीओ ,ओम प्रकाश मिश्र आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षीय संबोधन में उपनिदेशक कपिल देव ने कहा कि देश की रक्षा सबसे बड़ा धर्म है।हमें अपने सैनिकों के साहस और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें उनके त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए।अपने देश के लिए हमेशा कुछ अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने सभी वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया ।संचालन मेरा युवा भारत के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें