गाजीपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला छात्र संगठन होने के नाते छात्रों के समस्या से लेकर शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्य करता आ रहा है।विभाग संयोजक शिवांशु शुक्ला ने बताया कि विगत पिछले दिनों जानकारी मिली कि शहर से सटे जय मां अन्नपूर्णा प्राथमिक विद्यालय अगस्ता सलामतपुर को बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा बिना मानक पूरा किए स्थाई मान्यता देकर शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे ही जिले में अनेक विद्यालय है जो इनके भ्रष्टाचार अंतर्गत फलफूल रहे है।जिसका बार बार जांच के नाम पर खानापूर्ति कर के अधिकारियों द्वारा स्वयं और विद्यालय को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।कार्यकर्ताओं ने कहा इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर जांच कर जो दोषी पाया जाए उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाए।जिला अधिकारी ने आश्वाशन दिया की इसकी जांच करा के कार्यवाही की जाएगी।उक्त अवसर पर सुश्री काजल,ओंकार यादव,कुणाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अभाविप गाज़ीपुर जिले के पांच सदस्यों ने बीएसए के भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
