गाज़ीपुर: सादात क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को लोग काफी उत्सुकता से सुने l शक्ति केंद्र शिशुआपार में रामनाथ राय भवन पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शोभनाथ यादव, सादात उत्तरी के मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह (सिंटू), मंडल महामंत्री प्रदीप गोंड, वरिष्ठ नेता प्रद्युम्न राय, बूथ अध्यक्ष अरुण राय एवं महेंद्र गुप्ता, अनिल राय एडवोकेट के साथ साथ काफी संख्या में लोग डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर रेडियों प्रसारण द्वारा प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुने l तत्पश्चात शक्तिकेन्द्र शिशुआपार में मुख्य अतिथि शोभनाथ यादव ने सभी पदाधिकारियों के साथ भिन्न भिन्न स्थानों पर मां के नाम एक पेड़ लगाया शक्ति केंद्र डोरा में वरिष्ठ नेता प्रद्युम्न कुमार राय ने संयोजक संजय बनवासी एवं पदाधिकारियों के साथ पेड़ लगाया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के प्रांगण में मुख्य अतिथि सादात उत्तरी मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह (सिंटू) द्वारा डाक्टर मुकेश चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश राम एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया, शक्ति केंद्र बहरियाबाद, डड़वल, उकरांव , शिकारपुर सहित सभी बूथों पर काफी संख्या में मां के नाम एक पेड़ लगाया गया l कार्यकर्ताओं ने वृक्षों की उपयोगिता के बारे में लोगों को बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात एवं मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
