गाजीपुर: भांवरकोल पुलिस ने तस्करी के जरिए बिहार ले जा रहे ट्रक से 18 राशि गौबंशो को चरखा गांव के सिवान से बरामद किया है। जिसमें कुल चार पशु मृत पाए गए।मौके से चालक एवं तस्कर भाग निकले।बताया जाता है कि जानकारी के अनुसार एक ट्रक जो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से उतरकर कोटवा नारायणपुर की तरफ जा रहा था।
तभी वह ट्रक चरखा सीवान में बुरी तरह से फंस गए गया। बताया जाता है कि ग्राम चरखा निवासी एक युवक नै ट्रक के अंदर संदिग्ध लगने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से छोटे बड़े कुल 18 गौवंश और ट्रक को बरामद कर थाने आई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि वाहन के नंबर से वाहन चालक,तस्कर एवं वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।