विश्व जनसंख्या दिवस एवं सऀ शिक्षा अभियान के तहत निकाली रैली।


गाजीपुर: भावरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाव स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर जनसंख्या नियंत्रक ,सर्व शिक्षा अभियान , स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। रैली को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू व सचिव सूर्यभानु राय ने संयुक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली महावीर मंदिर होते हुए मुख्य सड़क से शहीद स्तम्भ होते हुए पुनः गाव के गलियों से होते हुए वापस स्कूल पहुची। छात्र छात्राओं ने लिखी गयी तख्तियो व नारे

‘याद रहे अधिक आबादी ,हमेशा लाती है बर्बादी,

किसान स्कूल की यही पुकार ,स्वच्छता रखे अपरंपार,

शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है,

मम्मी पापा हमे पढ़ाओ-किसान स्कूल में चलकर नाम लिखाओ,

‘पर्यावरण का रखे ध्यान -तभी बनेगा देश महान,

नारे लगाने के साथ साथ ग्रामीणों को जागरूक कर किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस केवल एक तिथि नहीं बल्कि एक चेतावनी है कि यदि हम आज नहीं जागे तो आने वाली पीढ़ियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। जनसंख्या नियंत्रण कोई विकल्प नहीं, यह अब आवश्यकता बन चुकी है। बढ़ती जनसंख्या के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्राकृतिक संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। हमें युवाओं को यह समझाने की ज़रूरत है कि जागरूकता और संयम ही एक विकसित और संतुलित समाज की नींव हैं। मुझे गर्व है कि इस दिशा में किसान विद्यालय रचनात्मक भूमिका निभा रहा है। छात्रों की प्रस्तुतियाँ यह सिद्ध करती हैं कि आज की पीढ़ी समझदार है और यदि सही दिशा दी जाए तो वे समाज को सकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी यदि जनसंख्या विषयक समस्याओं को समझेगी और इसके समाधान में अपनी भूमिका निभाएगी तभी हम एक संतुलित और समृद्ध समाज की ओर बढ़ सकेंगे। इस अवसर पर शिक्षक लल्लन यादव, पारस पांडेय ,सुधा शुक्ला, सुशील राय, ज्ञानेंद्र राय , अंशु राय, जुलुम राम , जनमेजय वर्मा, हरेंद्र यादव ,लल्लन पटेल, खुशी परवीन

सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें