गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र अंतर्गत दिलदारनगर थाना पुलिस ने अवैध असलहा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दिलदारनगर थाना पुलिस ने 11 जुलाई 2025 को रात्रि 2:28 बजे यह कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानियां के पर्यवेक्षण में शुक्रवार की भोर में दिलदारनगर थाना के उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह चन्देल मय हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील होकर संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी जरिए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ताजपुर कुर्रा के यादव के डेरा के पास से 36 वर्षीय बाबर खान पुत्र अख्तर खान निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्टल 9MM और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला संख्या 134/2025 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह चन्देल के साथ कांस्टेबल संजय चौहान भी शामिल थे।
9 एम एम अवैध पिस्टल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा जेल
