ग़ाज़ीपुर: नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ से कुछ माह पहले सब्जी मंडी तक बनी सीसी रोड के बरसात होते ही मोड़ के पास बरसाती पानी लग जा रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बनते ही बरसात होते हे उक्त स्थान पर सड़क दब गई है जिसकी वजह से पानी लग जा रहा है।लोगो ने जिला प्रशासन से पुनः उक्त स्थान पर मरम्मत कराने की मांग किया है।
नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से कुछ माह पहले बनी सी सी रोड पर बरसात होते ही लगा पानी , राहगीरों को आवागमन हो रही परेशानी
