ट्रस्ट के अध्यक्ष ने हर व्यक्ति से मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील की
गाजीपुर: गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जखनिया क्षेत्र के पक्खनपुर गांव में नखड़ू यादव मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक अनूठी पहल की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश यादव ने लोगों को पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम शुरू की और सभी को संकल्प दिलाया कि “हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाए।” ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आज देश और दुनिया पर्यावरण असंतुलन की गंभीर समस्या से जूझ रही है। जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह समय की मांग है कि हम सभी अपने कर्तव्य को समझें और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान दें।इस मौके पर अवधेश यति, वेद प्रकाश पांडे, रमेश प्रसाद सोनी, दिनेश राम, राजेंद्र राम, लक्ष्मण चौहान, सच्चे लाल यादव, गोपाल पांडे, सुरेश चंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।इस अभियान ने न केवल गुरु पूर्णिमा को एक नई दिशा दी, बल्कि पर्यावरण रक्षा की अलख भी जगाई।
