गाज़ीपुर: आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोशियन उत्तर प्रदेश के लोक प्रिय प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजेश तिवारी जी और जिले के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह एवं प्रदेश के सचिव कमलेश पान्डेय और जिले के मीडिया प्रभारी श्री आशुतोष सिंह जी के आहवान पर दिनाक 18.7.2025 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 10 बजे लखनऊ में खाद्य आयुक्त का घेराव किया जायेगा गाजीपुर के सभी सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों की बढती समस्याओं को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है कि इस मुद्दे को लेकर अपने जिला पर 16 ब्लाक और 8 नगर पंचायत एवम सातों तहसील के दुकानदार गाजीपुर में सरजू पाण्डेय पार्क पर इक्कठा होकर पहले जिलाधिकारी महोदय फिर जिला पूर्ति अधिकारी गाजीपुर को दिनांक 15.7.25 को ज्ञापन दिए जायेगा जिला गाजीपुर सभी सम्मानित कोटेदार बंधुआ से निवेदन है कि भारी से भारी संख्या में पहुचकर उपस्थिति दर्ज कराए एव अपनी बात प्रमुखता से रखे आपका जिला कोर कमेटी आभारी रहेगा।