गाज़ीपुर: बहादुरगंज नगर क्षेत्र में मोहर्रम के दसवीं के दिन रविवार को देर रात अकीदत के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस मौके पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों पर फातिहा कराया। नगर क्षेत्र में सभी आठ ताजिया रखें अपने-अपने चौक से ताजियादारो ने ताजिया को उठाया व रास्ते में रुक रुक कर मर्सिया नौहा पढ़ते रहे सभी ताजिया देर रात पुलिस चौकी के यहां आकर एक साथ रुका। वहीं पर इस्लामिया अखाड़ा दक्खिन तरफ एवं इस्लामिया अखाड़ा दीना मोहल्ला डकीनगंज तथा कासिमिया अखाड़ा उत्तर मोहल्ला के युवाओं ने विभिन्न प्रकार से लकड़ी, बनेठी, आग पर चलना, बंदिश, बाना आदि औजारों से अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। और जगह अपने निर्धारित स्थानों तमसा नदी के किनारे, तथा डकीनगंज पुलिस चौकी दक्खिन तरफ, उत्तर मोहल्ला, में लकड़ी तथा अपने अपने जौहर दिखाए वहीं पर ताजियेदारों ने या अली या हुसैन के नारों से पूरी रात गुंजायमान रखी तथा मर्सिया पढ़ते धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे तथा बीच बीच में या अली या हुसैन की सदाओं से नगर गुंजता रहा। इसके बाद सभी ताजिया जुलूस एक साथ ताजिया जुलूस को लेकर परंपरागत मार्ग नई सब्जी मंडी, हनुमान मंदिर, बर तर, चांदनी चौक से कर्बला अल सुबह पहुंचा जहां फातिहा के बाद पुनः अपने मोहल्ले में आकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर मुस्तफा खान,बबलू खान, रियाजुद्दीन अंसारी, सद्दाम हुसैन, खैरूल बशर, अब्दुल रशीद, इस्तेखार खलीफा, अबूसाद खान, जफर अकील,सद्दाम खान, शाहनवाज शाह, दानिश खान, वकार खान, दिल नवाज खान, सहाब खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे जबकि प्रशासनिक अमले में उपजिलाधिकारी कासिमाबाद संजय यादव, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल चंद तिवारी तथा स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डटे रहे और त्यौहार को सकुशल संपन्न कराया।
या अली या हुसैन की सदाओं के साथ दफन हुए ताज़िए, खिलाड़ियों ने दिखाए विभिन्न प्रकार करतब
